• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Jakhar demands investigation of Indian Kabaddi team going on tour to Pakistan
Written By
Last Modified: सोमवार, 10 फ़रवरी 2020 (22:17 IST)

जाखड़ ने भारतीय कबड्डी टीम के पाकिस्तान दौरे पर जाने की जांच की मांग की

जाखड़ ने भारतीय कबड्डी टीम के पाकिस्तान दौरे पर जाने की जांच की मांग की - Jakhar demands investigation of Indian Kabaddi team going on tour to Pakistan
चंडीगढ़। पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने विश्व चैंपियनशिप के लिए पाकिस्तान दौरे पर गई ‘अनधिकृत’ भारतीय कबड्डी टीम की विवादास्पद यात्रा की सोमवार को जांच की मांग की। जाखड़ ने सवाल उठाया कि केंद्रीय खेल मंत्रालय से बिना किसी आधिकारिक मंजूरी लिए खिलाड़ी वहां कैसे चले गए। 
 
खेल मंत्रालय और भारतीय एमेच्योर कबड्डी महासंघ (एकेएफआई) ने दावा किया कि उन्होंने किसी भी खिलाड़ी को पाकिस्तान में खेलने की मंजूरी नहीं दी है। जाखड़ ने कहा, ‘इसकी जांच होनी चाहिए कि खिलाड़ी वहां कैसे पहुंचे।’ 
 
उन्होंने कहा, ‘यह बहुत गंभीर मामला है और इसकी पूरी जांच होनी चाहिए। इसकी जांच की जानी चाहिए कि इन खिलाड़ियों को वहां क्यों भेजा गया है।’ 
 
राज्य के खेल मंत्री राणा गुरमित सिंह सोढ़ी ने कहा कि पंजाब सरकार ने किसी भी टीम को पाकिस्तान में होने वाली चैम्पियनशिप में भाग लेने के लिए नहीं भेजा है। सोढ़ी ने जब पूछा गया कि टीम में कई खिलाड़ी पंजाब के हैं तो उन्होंने कहा, ‘हमारा इससे कुछ लेना देना नहीं।’
ये भी पढ़ें
भारत दौरे पर गई पहली पाकिस्तानी टीम के सदस्य वकार हसन का निधन