सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Hero Indian Super League
Written By
Last Updated : रविवार, 7 अक्टूबर 2018 (18:57 IST)

हीरो इंडियन सुपर लीग : एफसी गोवा ने मेजबान चेन्नइयन एफसी को हराया

हीरो इंडियन सुपर लीग : एफसी गोवा ने मेजबान चेन्नइयन एफसी को हराया - Hero Indian Super League
चेन्नई। एफसी गोवा ने जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के अपने दूसरे मुकाबले में मौजूदा चैंपियन और मेजबान चेन्नइयन एफसी को 3-1 से हरा दिया। यह मेजबान टीम की लगातार दूसरी हार है जबकि गोवा ने इस सीजन की पहली जीत दर्ज की।
 
 
2 बार की चैंपियन मेजबान टीम को जहां नए सीजन के अपने पहले ही में हार मिली थी वहीं गोवा ने घर से बाहर अभियान की शुरुआत करते हुए नॉर्थ-ईस्ट यूनाइटेड एफसी के साथ ड्रॉ खेला था। मौजूदा चैंपियन को बेंगलुरु एफसी ने 1-0 से हराया था जबकि गोवा तथा नॉर्थ-ईस्ट का मैच 2-2 से बराबरी पर समाप्त हुआ था।
 
गोवा के लिए शनिवार को खेले गए इस मैच का पहला गोल 12वें मिनट में इदु बेदिया ने किया जबकि दूसरा गोल 53वें मिनट में फेरान कोरोमिनास ने किया। तीसरा गोल मोर्तादा फाल ने 80वें मिनट में किया। इस गोल में कोरोमिनास ने उनकी मदद की। चेन्नई के लिए मैच का एकमात्र गोल दूसरे हॉफ के इंजरी टाइम में एली सेबिया ने किया।
 
पिछले सीजन में गोल्डन बूट हासिल करने वाले कोरोमिनास ने हर मैच में गोल करने का सिलसिला शुरू कर दिया है। बीते सीजन में कोरो ने लगभग हर मैच में गोल किया था। उनके अब 2 मैचों से 3 गोल और एक एसिस्ट हो गया है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
अंतर रेलवे कुश्ती चैम्पियनशिप में उत्तर रेलवे का दबदबा, बना चैम्पियन