• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Gill Simone, Tata Open Maharashtra Trophy
Written By
Last Modified: शनिवार, 6 जनवरी 2018 (20:04 IST)

सिमोन ने 'जीता टाटा ओपन महाराष्ट्र' खिताब

सिमोन ने 'जीता टाटा ओपन महाराष्ट्र' खिताब - Gill Simone, Tata Open Maharashtra Trophy
पुणे। फ्रांस के गैर वरीय खिलाड़ी जिल्स सिमोन ने शनिवार को यहां दूसरे वरीय केविन एंडरसन को सीधे सेटों में 7-6, 6-2 से पराजित कर पहली टाटा ओपन महाराष्ट्र ट्रॉफी अपने नाम की।
 
 
विश्व रैंकिंग में 89वें स्थान पर काबिज सिमोन ने बालेवाड़ी खेल परिसर में 14वीं रैंकिंग के एंडरसन को आसानी से हरा दिया, जो 2017 अमेरिकी ओपन के फाइनल में पहुंचे थे। फरवरी 2015 में मार्सेले में मिली जीत के बाद यह उनकी पहली खिताबी जीत है।
 
अपने करियर में विश्व में छठी रैंकिंग पर पहुंचे सिमोन ने फाइनल से पहले शीर्ष वरीय और दुनिया के छठे नंबर की रैंकिंग वाले खिलाड़ी मारिन सिलिच को हराकर उलटफेर करने से पहले गत चैंपियन और तीसरे वरीय रोबर्टो बतिस्ता अगुट को मात दी थी।
ये भी पढ़ें
पांड्या के पराक्रम ने जीता दिल, द. अफ्रीका को 77 रन की बढ़त