प्योंगचांग ओलंपिक में डोपिंग का पहला मामला, जापानी स्केटर फंसा
प्योंगचांग। जापान के शार्ट ट्रैक स्पीड स्केटर केइ सेइतो प्रतिबंधित दवाओं के सेवन के दोषी पाए गए हैं जो प्योंगचांग ओलंपिक में डोपिंग का पहला मामला है।
इक्कीस बरस के सेइतो प्रतिस्पर्धा से बाहर डोप टेस्ट में नाकाम रहे। डोपिंग निरोधक एजेंसी ने एक बयान में यह जानकारी दी। उन्हें प्रतिबंधित डायूरेटिक एसेटालोजामाइड के सेवन का दोषी पाया गया।
सीएएस ने एक बयान में कहा कि सेइतो खुद खेलगांव से चले गए हैं और पूरी जांच होने तक ओलंपिक से बाहर रहेंगे। वह जापान की 3000 मीटर रिले टीम का हिस्सा थे और 2013 तथा 2014 विश्व जूनियर चैम्पियनशिप में तीसरे स्थान पर रहे थे। (भाषा)