गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Exit of PV Sindhu draws curtains to the India's campaign in Indonesia Masters
Written By
Last Modified: शनिवार, 11 जून 2022 (13:28 IST)

पीवी सिंधु की हार से भारत का इंडोनेशिया मास्टर्स से अभियान हुआ समाप्त

पीवी सिंधु की हार से भारत का इंडोनेशिया मास्टर्स से अभियान हुआ समाप्त - Exit of PV Sindhu draws curtains to the India's campaign in Indonesia Masters
जकार्ता: इंडोनेशिया मास्टर्स सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारत की पीवी सिंधु को थाईलैंड की रैचानॉक इंथानॉन से शुक्रवार को हार का सामना करना पड़ा।पूर्व विश्व चैंपियन को यहां इस्तोरा सेनायन स्टेडियम में इंथानॉन के हाथों सीधे गेम में 12-21, 10-21 से हार का सामना करना पड़ा।

गौरतलब है कि इंडोनेशिया के खिलाफ सिंधु का यह लगातार पांचवीं हार है। दोनों खिलाड़ी आखिरी बार पिछले माह उबर कप के दौरान मिले थे, जिसमें सिंधु को 21-18, 17-21, 12-21 से हार का सामना करना पड़ा था।

इससे पहले, युवा खिलाड़ी लक्ष्य सेन चीनी खिलाड़ी चाउ टीएन चेन से हारकर सुपर 500 सेमीफाइनल से बाहर हो गए थे।20 वर्षीय भारतीय खिलाड़ी लक्ष्य सेन क्वार्टर फाइनल में चाउ से 16-21, 21-12, 14-21 से हार गए थे।उल्लेखनीय है कि चीनी खिलाड़ी चाउ पर लक्ष्य की यह दूसरी जीत है। इससे पहले दोनों खिलाड़ी थॉमस कप में आमने सामने हुए थे, जिसमें भारत को 19-21 21-13 17-21 से हार का समाना करना पड़ा था।(वार्ता)
ये भी पढ़ें
दूसरे टी-20 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कप्तान पंत की होगी अग्नि परीक्षा