शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Denmark Open Badminton, Kidambi Srikanth
Written By
Last Modified: बुधवार, 17 अक्टूबर 2018 (18:57 IST)

श्रीकांत डेनमार्क ओपन बैडमिंटन के दूसरे दौर में, अब लिन डैन से टक्कर

श्रीकांत डेनमार्क ओपन बैडमिंटन के दूसरे दौर में, अब लिन डैन से टक्कर - Denmark Open Badminton, Kidambi Srikanth
ओडेन्से (डेनमार्क)। विश्व के नंबर छह किदाम्बी श्रीकांत ने बुधवार को डेनमार्क ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के दूसरे दौर में जगह बनाई, जहां उनका सामना दिग्गज लिन डैन से होगा। श्रीकांत ने पहले दौर में क्रिस्टियन सोलबर्ग विटिनगस को पुरुष एकल के मैच में केवल 35 मिनट में 21-16, 21-10 से हराया।
 
 
लिन डैन के खिलाफ श्रीकांत ने चार में से तीन मैच गंवाएं हैं लेकिन यह चीनी खिलाड़ी अब पहले की तरह दमदार नहीं रहा। विश्व के पूर्व नंबर एक डैन अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में 14वें नंबर पर हैं। श्रीकांत ने अंतिम बार 2014 में चाइना ओपन में डैन को हराया था। 
 
श्रीकांत अगर डैन को हरा देते हैं और समीर वर्मा एशियाई स्वर्ण पदक विजेता जोनाथन क्रिस्टी को पराजित करने में सफल रहते हैं तो फिर ये दोनों भारतीय क्वार्टर फाइनल में आमने-सामने होंगे। 
 
इस बीच महिला युगल में अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी की जोड़ी ने अमेरिका की एरियल ली और सिडनी ली को आसानी से 21-7, 21-11 से हराकर दूसरे दौर में जगह बनाई। मेघना जक्कामपुडी और एस राम पूर्विशा की जोड़ी हालांकि स्वीडन की एम्मा कार्लसन और योहाना मैगनसन से 17-21, 11-21 से हार गई।
ये भी पढ़ें
शेयर बाजार में निवेशकों के करोड़ों डूबने और कमाने का सच, बर्बादी से कैसे बचें...