शुक्रवार, 29 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Deepak Paliwal Table Tennis
Written By
Last Modified: बुधवार, 25 सितम्बर 2019 (22:46 IST)

दीपक पालीवाल स्मृति टेबल टेनिस में सौम्य, नैतिक, भव्या, रीत अगले दौर में

दीपक पालीवाल स्मृति टेबल टेनिस में सौम्य, नैतिक, भव्या, रीत अगले दौर में - Deepak Paliwal  Table Tennis
इंदौर। जिला टेबल टेनिस संगठन द्वारा आयोजित स्व. दीपक पालीवाल स्मृति चतुर्थ जिला रैंकिं ग टेबल टेनिस स्पर्धा के प्रारंभिक दौर में रोचक मुकाबले मुकाबले खेले गए, जिसमें सौम्य, नैतिक, भव्या, रीत ने अगले दौर में प्रवेश किया।
 
कैडेट बालक वर्ग में सौम्य लालवानी ने लक्ष्या ओझा को 3-1, नैतिक करणडेकर ने कार्तिक शर्मा को 3-0, राजवीर ठाकुर ने अंशुल मंगल को 3-1, अदवीक शर्मा ने अतीव जैन को 3-2 से व कैडेट बालिका वर्ग में भव्या राव ने सिद्धी पारिख को 3-0, अरना उपाध्याय ने अदिती शाह को 3-2, रीत इंगले ने सलोनी सिंगल को 3-1 से हराकर अगले दौर में जगह बनाई।
वही सब जूनियर बालक वर्ग में आर्नव सुराना, भव्या कोठारी, निश्चय खरोडे, आराध्य वेद अगले दौर में पहुचें। स्पर्धा का शुभारंभ म.प्र. ओलिंपिक संघ के उपाध्यक्ष ओम सोनी के मुख्य आतिथ्य व मध्यप्रदेश टेबल टेनिस संगठन के महासचिव जयेश आचार्य की अध्यक्षता में हुआ।
 
इस अवसर पर जिला टे.टे. संगठन के अध्यक्ष आलोख खरे, प्रदीप पालीवाल, नीलेश वेद व गौरव पटेल विशेष रूप से उपस्थित थे। अतिथियों का स्वागत बबीता पालीवाल, लोकेंद्र पालीवाल, गगन चंद्रावत, दिलीप कपूर ने किया। कार्यक्रम संचालन नीलेश परदेसी ने किया और आभार प्रशांत व्यास ने माना।
ये भी पढ़ें
जन्‍मदिन विशेष : जब मौत से हुआ था सेरेना विलियम्स का सामना...