• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Commonwealth Games Commonwealth Games
Written By
Last Modified: बुधवार, 11 अप्रैल 2018 (10:31 IST)

भारतीय जोड़ी टेबल टेनिस पुरुष युगल प्री क्वार्टर फाइनल में

Commonwealth Games
गोल्ड कोस्ट। भारत के अचंत शरत कमल और ज्ञानशेखरन साथियान 21वें राष्ट्रमंडल खेलों  की टेबल टेनिस स्पर्धा के पुरुष युगल वर्ग के अंतिम 16 में पहुंच गए। 

शरत और साथियान ने किरिबाती के तौरामोआ मिता और नूआ ताकोआ को 3-0 से हराया। भारतीय जोड़ी ने 11-2, 11-5, 11-6 से जीत दर्ज की।

हरमीत देसाई और सानिल शंकर  शेट्टी ने गुयाना के शेमार ब्रिटोन और क्रिस्टोफर फ्रेंकलिन को 11-6, 11-5, 11-7 से मात  दी। पूजा सहस्रबुद्धे और सुतिर्था मुखर्जी ने महिला युगल में मॉरीशस की रुकाया किनू और  संजना रामास्वामी को 11-3, 11-4, 11-4 से हराया। (भाषा)
 
ये भी पढ़ें
CWG 2018 : श्रेयसी सिंह ने डबल ट्रैप निशानेबाजी में लगाया सोने पर निशाना