गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Close to the euventus title
Written By
Last Modified: सोमवार, 4 मार्च 2019 (12:24 IST)

नापोली को 2-1 से हराकर यूवेंटस खिताब के करीब

नापोली को 2-1 से हराकर यूवेंटस खिताब के करीब - Close to the euventus title
रोम। यूवेंटस ने सिरी ए में नापोली को 2-1 से हराकर अपनी बढ़त को 16 अंक तक पहुंचाकर खिताब की ओर मजबूत कदम बढ़ाए। मैच के दौरान दोनों टीमों को 10-10 खिलाड़ियों के साथ खेलना पड़ा। इस जीत के साथ  मासीमिलानो एलेगरी की टीम का लगातार 8वां सिरी ये खिताब जीतना लगभग तय हो गया है।

 
 
यूवेंटस की ओर से मिरालेम जानिच ने 28वें जबकि एमरे केन ने 39वें मिनट में गोल दागे जबकि नापोली की ओर से एकमात्र गोल जोसे केलेजोन ने 61वें मिनट में किया। इस जीत से यूवेंटस की टीम 26 मैचों में 72 अंक के साथ शीर्ष पर बरकरार है। नापोली इतने ही मैचों में 56 अंक के साथ दूसरे स्थान पर है। (भाषा)
 
ये भी पढ़ें
एटलेटिको मैड्रिड ने रीयाल सोसीदाद को हराया, खिताब की दौड़ में बरकरार