नापोली को 2-1 से हराकर यूवेंटस खिताब के करीब
रोम। यूवेंटस ने सिरी ए में नापोली को 2-1 से हराकर अपनी बढ़त को 16 अंक तक पहुंचाकर खिताब की ओर मजबूत कदम बढ़ाए। मैच के दौरान दोनों टीमों को 10-10 खिलाड़ियों के साथ खेलना पड़ा। इस जीत के साथ मासीमिलानो एलेगरी की टीम का लगातार 8वां सिरी ये खिताब जीतना लगभग तय हो गया है।
यूवेंटस की ओर से मिरालेम जानिच ने 28वें जबकि एमरे केन ने 39वें मिनट में गोल दागे जबकि नापोली की ओर से एकमात्र गोल जोसे केलेजोन ने 61वें मिनट में किया। इस जीत से यूवेंटस की टीम 26 मैचों में 72 अंक के साथ शीर्ष पर बरकरार है। नापोली इतने ही मैचों में 56 अंक के साथ दूसरे स्थान पर है। (भाषा)