सोमवार, 1 दिसंबर 2025
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Belgium lifts maiden Azlan Shah Cup with a sole goal against India
Written By WD Sports Desk
Last Updated : सोमवार, 1 दिसंबर 2025 (11:47 IST)

बेल्जियम ने एक गोल से भारत को हराकर पहली बार जीता अजलान शाह कप

India
भारतीय हॉकी टीम रविवार को सुल्तान अजलान शाह कप 2025 के फाइनल मुकाबले में में बेल्जियम से 1-0 से हारने के बाद रजत पदक से संतोष करना पड़ा।आज खेले गये खिताबी मुकाबले में थिब्यू स्टॉकब्रोक्स ने (34वें) मिनट में मैच में एकमात्र गोल करके दुनिया की नंबर 3 बेल्जियम को अपनी पहली सुल्तान अजलान शाह कप ट्रॉफ़ी जीतने में मदद की। वे 2008 में टूर्नामेंट में अपनी पिछली एकमात्र मौजूदगी में छठे स्थान पर रहे थे।

दुनिया की नंबर सात टीम भारत, जो छह साल के गैप के बाद सुल्तान अजलान शाह कप में लौटी थी। वह लगातार दूसरी बार उपविजेता रही। इससे पहले 2019 में भारत को दक्षिण कोरिया से फाइनल हार का सामना करना पड़ा था।

रविवार के फाइनल में बेल्जियम ने शुरुआती गेम में दबदबा बनाया। यूरोपियन टीम ने ज़्यादा खतरनाक मौके बनाए और भारतीय डिफेंस को चौकन्ना रखा। अपने दबदबे के बावजूद, बेल्जियम पहले हाफ में बढ़त लेने में नाकाम रहा। जिसका बड़ा कारण शशिकुमार मोहित होनेनहल्ली और पवन दो भारतीय गोलकीपर के शानदार बचाव थे।

मैच दोबारा शुरू होने के तुरंत बाद ही मुकाबला टूट गया जब थिब्यू स्टॉकब्रोक्स ने गोल करने अपनी टीम को बढ़त दिलाई और टीम ने उसे आखिर तक बनाये रखा। लगभग तुरंत ही दूसरी तरफ, भारत एक पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदलने में नाकाम रहा।

बेल्जियम को लगा कि उन्होंने 49वें मिनट में अपनी बढ़त 2-0 कर ली है, लेकिन स्टॉकब्रोक्स के पास से टॉम बून का शॉट खतरनाक खेल के कारण नामंजर कर दिया गया। हालांकि, आखिरी हूटर तक स्कोर 1-0 रहा, जिसमें भारतीय गोल में पवन ने कई शानदार बचाव करके भारत को आखिर तक दौड़ में बनाए रखा।इससे पहले दिन में, न्यूजीलैंड ने मलेशिया को 6-1 से हराकर कांस्य पदक जीता।