• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Barcelona, Kings Cup
Written By
Last Modified: गुरुवार, 30 नवंबर 2017 (19:58 IST)

बार्सिलोना किंग्स कप के प्री क्वार्टर फाइनल में

Barcelona
बार्सिलोना। तीन बार के किंग्स कप चैंपियन बार्सिलोना ने रियाल मूर्सिया को 5-0 से पराजित कर कोपा डेल रे कप फुटबॉल टूर्नामेंट के अंतिम 16 में आसानी से जगह बना ली जबकि रियाल सोसिदाद और एथलेटिक बिलबाओ को थर्ड डिवीजन क्लब ने हराकर बाहर कर दिया। 
         
बार्सिलोना ने इसी के साथ 8-0 के औसत के साथ प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली। स्पेनिश क्लब ने अपने पहले चरण के मैच में 3-0 से जीत दर्ज की थी।

स्पेनिश स्ट्राइकर पाको एलासेर ने बार्सिलोना के लिए ओपनिंग गोल किया और 16वें मिनट में टीम को बढ़त दिलाई। इसके बाद गेरार्ड पिक ने 11 मिनट बाद टीम के लिए दूसरा और एलेक्सिस विदाल ने हैडर से तीसरा गोल किया।
          
डेनिस सुआरेज़ ने फिर चौथा और टीम के रिजर्व खिलाड़ी जोस अर्नाएज़ ने पांचवां गोल किया। बार्सिलोना कोच वेलेंशिया के खिलाफ 1-1 से ड्रॉ खेलने वाली टीम में बार्सिलोना के कोच एर्नेस्टो वालवेर्दे ने नौ बदलाव किए थे। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
कोहली और सीओए वेतन बढ़ाने और एफटीपी के मुद्दे पर सहमत