मंगलवार, 1 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. FC Barcelona Twitter account
Written By
Last Modified: बुधवार, 23 अगस्त 2017 (18:42 IST)

बार्सिलोना का ट्‍विटर अकांउट हैक

FC Barcelona
मैड्रिड। एफसी बार्सिलोना इन दिनों परेशानियों में घिरा हुआ है और बुधवार सुबह क्लब का ट्‍विटर अकाउंट हैक हो गया जिस पर कुछ खिलाड़ियों के साथ करार की झूठी खबरों ने उसका सिरदर्द और भी बढ़ा दिया।
        
नेमार के पेरिस सेंट जर्मेन में जाने और फिर ब्राजीली फुटबॉलर के साथ कानूनी विवाद के बीच फंसे बार्सिलोना का ट्‍विटर अकाउंट बुधवार सुबह हैकर ग्रुप ने हैक कर लिया और इसके बाद ग्रुप 'अवरमाइन' ने क्लब के आधिकारिक ट्‍विटर पर लिख दिया कि क्लब एंजेल डी मारिया को पीएसजी से बार्सिलोना में शामिल करने वाला है।
         
ग्रुप ने इसके बाद बार्सिलोना से संपर्क कर उनसे अकाउंट की रिकवरी करने के लिये कहा। बाद में एक अन्य पोस्ट में हैकरों ने लिखा "एफसीहैक"। काफी देर तक हैकरों के साथ जूझने के बाद बार्सिलोना फिर से अपने आधिकारिक अकांउट को फिर से ठीक कर पाया। 
 
बार्सिलोना ने बाद में ट्‍विटर पर पोस्ट में यह जानकारी दी कि उनका अकाउंट हैक हो गया था और अब मामला सुलझ गया है। उन्होंने कहा 'हमारा अकाउंट रात को हैक हो गया था। हम इस समस्या को सुलझाने का प्रयास कर रहे थे। धैर्य रखने के लिए आपका शुक्रिया।'
ये भी पढ़ें
बीसीसीआई के शीर्ष पदाधिकारियों को नोटिस