बुधवार, 9 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Ashwini Ponnappa, Satvikasaiyaraj Runkardi
Written By
Last Modified: मंगलवार, 14 नवंबर 2017 (17:07 IST)

अश्विनी-सात्विकसाईराज मिश्रित युगल के मुख्य ड्रॉ में

Ashwini Ponnappa
फुजोउ (चीन)। अश्विनी पोनप्पा और सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी की भारतीय मिश्रित युगल जोड़ी ने मंगलवार को यहां क्वालीफाइंग में दो मैच जीतकर चीन ओपन सुपर सीरीज प्रीमियर बैडमिंटन टूर्नामेंट के मुख्य ड्रॉ में जगह बनाई।
 
अश्विनी और सात्विकसाईराज ने पहले दौर में ली झी हुएई और वू टी जुंग की चीनी ताइपे की जोड़ी को 24-22, 27-7 से हराने के बाद निकलास नोहर और सारा थिगेसन की डेनमार्क की जोड़ी को 21-16, 19-21, 22-20 से शिकस्त दी।
 
भारतीय जोड़ी को कल मुख्य ड्रॉ के पहले दौर में माथियास क्रिस्टेनसन और क्रिस्टीना पेडरसन की डेनमार्क की जोड़ी से भिड़ना है। साइना नेहवाल और पीवी सिंधू सहित भारत के अन्य शीर्ष खिलाड़ी भी कल चुनौती पेश करेंगे। दुनिया के दूसरे नंबर के खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत मांसपेशियों में खिंचाव के कारण टूर्नामेंट से हट गए हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
इंदौर में राष्ट्रीय सीनियर कुश्ती को लेकर ऐतिहासिक तैयारियां पूरी