राफेल नडाल ने एटीपी फाइनल्स से नाम वापस लिया
लंदन। दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी स्पेन के राफेल नडाल ने एक रोमांचक मुकाबले में डेविड गोफिन से हारने के बाद फिटनेस कारणों से एटीपी फाइनल्स से नाम वापस ले लिया।
नडाल को गोफिन ने 7-6, 6-7, 6-4 से हराया। नडाल इस टूर्नामेंट में खेलने आए, तभी उनकी फिटनेस पर संदेह के बादल मंडरा रहे थे। वे घुटने की चोट के कारण पेरिस मास्टर्स नहीं खेले थे।
नडाल ने कहा, इस सत्र में अब मैं नहीं खेलूंगा। मैं खेलने के लिए तैयार नहीं हूं। दर्द बहुत है और ताकत भी नहीं है। एक अन्य मैच में ग्रिगोर दिमित्रोव ने डोमिनिक थिएम को 6-3, 5-7, 7-5 से हराया। (भाषा)