• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. After losing to world champion Gukesh, Carlsen said, I am no longer enjoying chess
Written By WD Sports Desk
Last Updated : शुक्रवार, 4 जुलाई 2025 (14:13 IST)

विश्व चैम्पियन गुकेश से हार के बाद बोले कार्लसन, अब शतरंज में मजा नहीं आ रहा!

Grand Chess tour
विश्व चैम्पियन डी गुकेश (Gukesh D) के खिलाफ लगातार दूसरी हार के बाद दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन (Magnus Carlsen) ने कहा कि उन्हें अब शतरंज (Chess) खेलने में मजा नहीं आ रहा है। भारत के 19 वर्ष के ग्रैंडमास्टर गुकेश ने पूर्व विश्व चैम्पियन को सुपर युनाइटेड रैपिड और ब्लिट्ज (2025 SuperUnited Rapid & Blitz) टूर्नामेंट के रैपिड वर्ग में हराया। इससे पहले नॉर्वे शतरंज टूर्नामेंट (Norway Chess Tournament) में उन्होंने क्लासिकल प्रारूप में मात दी थी।

Magnus Carlsen

 
कार्लसन ने हार के बाद ‘टेक टेक टेक’ से कहा ,‘‘ ईमानदारी से कहूं तो मुझे अब शतरंज खेलने में मजा नहीं आ रहा है। जब मैं खेल रहा हूं तो कोई प्रवाह नहीं लग रहा। मेरा खेल लगातार खराब हो रहा है।’’
 
उन्होंने गुकेश के बारे में कहा ,‘‘वह शानदार खेल रहा है। अभी टूर्नामेंट काफी लंबा है लेकिन लगातार पांच मैच जीतना कोई छोटी बात नहीं है।’’ (भाषा) 
ये भी पढ़ें
दूसरे टेस्ट में रवींद्र जडेजा ने तोड़ा BCCI का यह नियम, सजा से बाल बाल बचे