गुरुवार, 21 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. फीफा विश्वकप 2014
Written By भाषा

विश्व कप फाइनल के पहले झड़प

विश्व कप फाइनल के पहले झड़प -
FILE
रियो डि जेनेरियो। पुलिस ने अर्जेंटीना-जर्मनी के बीच फाइनल से पहले रियो डि जेनेरियो के माराकाना स्टेडियम की ओर बढ़ रहे करीब 300 से अधिक विश्व कप का विरोध करने वाले प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस का सहारा लिया।

ये प्रदर्शनकारी पुलिस के दबाव के खिलाफ और देश की लचर स्वस्थ्य व्यवस्था को लेकर विरोध कर रहे थे। एक दिन पहले उपद्रव करने के आरोप में 19 प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था।

एक प्रदर्शनकारी को हिरासत में लिया गया जबकि घोड़ों पर सवार पुलिस को इन प्रदर्शनकारियों को आगे बढ़ने से रोकने के लिए भेजा गया।

पिछले साल के कन्फेडरेशन कप के दौरान भी ब्राजील में भारी विरोध प्रदर्शन हुए थे, क्योंकि इसके आयोजन में काफी राशि खर्च की गई थी और ये लोग बेहतर सार्वजनिक सुविधाओं की मांग कर रहे थे।

लेकिन विश्व कप के दौरान विरोध इतने बड़े स्तर पर नहीं हुए और पुलिस ने साओ पाउलो में 12 जून को शुरुआती मैच शुरू होने से पहले एकत्रित हुए लोगों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस का इस्तेमाल किया था। (भाषा)