• Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. सिंहस्थ 2016
  3. समाचार
  4. Simhastha 2016, Ujjain Simhastha, Ujjain, water ambulance
Written By
Last Modified: उज्जैन , रविवार, 1 मई 2016 (23:37 IST)

शाही स्नान पर क्षिप्रा में 'वॉटर एम्बुलेंस' होगी तैनात

शाही स्नान पर क्षिप्रा में 'वॉटर एम्बुलेंस' होगी तैनात - Simhastha 2016, Ujjain Simhastha, Ujjain, water ambulance
उज्जैन। मध्यप्रदेश के उज्जैन में चल रहे सिंहस्थ में आगामी नौ मई को होने वाले शाही स्नान के दौरान नेशनल डिजास्टर रिस्पांस फोर्स (एनडीआरएफ) द्वारा नदी के प्रमुख रामघाट, भूखीमाता और मंगलनाथ के घाट पर वॉटर एम्बुलेंस को तैनात किया जाएगा। 
       
एनडीआरएफ के डॉ. अमितनंदन त्रिपाठी ने बताया कि इस प्रकार की व्यवस्था कुंभ में पहली बार की गई है। इस वॉटर एम्बुलेंस में ऑक्सीजन सिलेंडर, मास्क, मेडीसिन किट्स, स्ट्रेचर्स इत्यादि उपलब्ध रहेंगे। वॉटर एम्बुलेंस पर पैरामेडिकल की टीम रहेगी, एक डीप डाइवर भी रहेगा। 
 
तीनों घाटों पर वॉटर एम्बुलेंस तथा 45 लोगों की टीम तैनात रहेगी, जो आपात स्थिति में स्नानार्थियों का तुरंत प्राथमिक इलाज करेगी। गंभीर दुर्घटना की स्थिति में जल मार्ग से शीघ्र नजदीकी चिकित्सालय में मरीज को पहुंचाया जाएगा। 
 
डॉ. त्रिपाठी ने बताया कि इस प्रकार की सात वॉटर एम्बुलेंस तैयार की गई हैं, जिसमें से उज्जैन में तीन, औंकारेश्वर में दो तथा दो रिजर्व रखी गई हैं। एनडीआरएफ की टीम द्वारा रामघाट पर पूर्वाभ्यास भी किया गया। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
सिंहस्थ में 4 हजार शिविरों में नि:शुल्क भोजन