सोमवार, 21 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. सिंहस्थ 2016
  3. समाचार
  4. Pragya Thakur
Written By
Last Modified: मंगलवार, 17 मई 2016 (14:55 IST)

साध्वी प्रज्ञा ने दी देह त्याग की धमकी

Pragya Thakur kunbha shnan
भोपाल। साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने उज्जैन में कुंभ स्नान एवं अपने गुरु जूना पीठाधीश्वर अवधेशानंद गिरि से मिलने जाने की मांग को लेकर अनशन शुरू कर दिया है। साध्वी प्रज्ञा सोमवार सुबह दस बजे से दवा एवं अन्न छोड़कर सिर्फ पानी पी रही हैं। 
साध्वी प्रज्ञा ने चेतावनी दी है कि 21 मई के पहले अनुमति नहीं मिली तो वे शरीर त्याग देंगी। प्रज्ञा को देवास कोर्ट इजाजत दे चुका है लेकिन सुरक्षा का हवाला देते हुए शासन ने इस पर असहमति जता दी है।
 
खबरों के अनुसार देवास कोर्ट 4 मई को उन्हें कुंभ स्नान कराने एवं गुरु से मिलने की अनुमति दे चुका है, लेकिन सरकार ने जेल मेन्युअल एवं सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए उन्हें उज्जैन ले जाने से इंकार कर दिया है। (एजेंसियां)
ये भी पढ़ें
महाकुंभ विशेष : धर्म, सिंहस्थ और शंकराचार्य...