यश की कामना है तो रुद्राक्ष की माला से करें 8 शिव मंत्रों का जप
10 जुलाई 2017 से भगवान शिव का पवित्र माह श्रावण आरंभ हो रहा है। इस पूरे माह भोलेनाथ वरदान देने की मुद्रा में होते हैं। जीवन में सफलता, उन्नति, प्रगति और यश की कामना हो तो इन मंत्रों का पूरी पवित्रता से रुद्राक्ष की माला से जप करें ..यह मंत्र सरल और छोटे हैं। आसानी से याद हो सकते हैं। इस श्रावण में अवश्य आजमा कर देखें... जाप पूर्व या उत्तर दिशा की ओर मुख करके करना चाहिए। जप के पूर्व शिवजी को बिल्वपत्र और जलधारा चढ़ाना चाहिए।