श्रावण मास : आपका कृष्ण मंत्र कौन सा है, पढ़ें राशि अनुसार
बहुत कम लोग जानते हैं कि श्रावण मास में शिवजी की आराधना के साथ श्रीकृष्ण आराधना का भी अत्यंत महत्व है। विशेषकर श्रावण कृष्ण पक्ष की अष्टमी से भादौ कृष्ण पक्ष की अष्टमी अर्थात श्रीकृष्ण जन्माष्टमी तक एक महीने जो श्रीकृष्ण आराधना करता है, उसे मोक्ष प्राप्त होता है। मान्यता है कि इस मास में कृष्ण जी प्रसन्न अवस्था में रहते हैं और मनचाहे वर देते हैं। जानिए राशि के अनुसार कैसे करें श्रीकृष्ण के मंत्र का जाप :
जानिए अपनी राशि अनुसार मंत्र...
मेष : ॐ विश्वरूपाय नम: का जाप करें।
वृषभ : ॐ उपेन्द्र नम: का जाप करें।
मिथुन : ॐ अनंताय नम: का जाप करें।
कर्क : ॐ दयानिधि नम: का जाप करें।
सिंह : ॐ ज्योतिरादित्याय नम: का जाप करें।
कन्या : ॐ अनिरुद्धाय नम: का जाप करें।
तुला : ॐ हिरण्यगर्भाय नम: का जाप करें।
वृश्चिक : ॐ अच्युताय नम: का जाप करें।
धनु : ॐ जगतगुरवे नम: का जाप करें।
मकर : ॐ अजयाय नम: का जाप करें।
कुंभ : ॐ अनादिय नम: का जाप करें।
मीन : ॐ जगन्नाथाय नम: का जाप करें।