श्रावण मास 2023 के पहले नोट कर लें भोलेनाथ को प्रसन्न करने के 3 सटीक उपाय
इस वर्ष श्रावण मास का शुभारंभ (shravan month) 4 जुलाई 2023, दिन मंगलवार से हो रहा है। आपको बता दें कि इस बार सावन का महीना 31 अगस्त को समाप्त होगा यानी सावन मास इस बार 58 दिनों का होगा। धर्म-पुराणों में शिवाभिषेक का बहुत महत्व बताया गया है। अत: श्रावण मास में भगवान शिव की आराधना, पूजन, जलधारा चढ़ाने से मनुष्य का कल्याण होता है।
आइए यहां आपको बताते हैं खास 3 उपाय, इन्हें आप अभी से नोट करके रख लीजिए, ताकि आप भी भगवान शिव जी की आराधना का पूर्ण फल पा सकें।
श्रावण मास के 3 विशेष उपाय :
1. यदि आपके घर में गंगाजल उपलब्ध नहीं हैं तो सावन लगने से पहले इसे अपने घर लें आए दौर श्रावण मास में शिवलिंग पर गंगाजल से अभिषेक करें, इस उपाय से मनुष्य को समस्त भौतिक सुखों की प्राप्ति होती है तथा आपको शिव के चरणों में स्थान मिलता है।
2. श्रावण मास में शुरू होने से पूर्व आप सुगंधित पदार्थों को घर लेकर आ जाए तथा पूरे श्रावण मास में इन सुगंधित द्रव्यों से शिव जी का अभिषेक करें, इससे जीवन के कष्ट, आर्थिक संकट दूर होकर सुख के साधनों में वृद्धि होती है तथा घर में किसी चीज की कमी नहीं रहती।
3. श्रावण मास के समय घर में सफेद चंदन लाकर रखें और हर रोज इसका तिलक करने के पश्चात ही घर से बाहर निकलें। यह उपाय आपके बिगड़ रहे हैं कामों में सुधार लाएगा तथा आपको जीवन की सभी समस्याओं से शीघ्र ही छुटकारा मिलेगा।
अस्वीकरण (Disclaimer) : चिकित्सा, स्वास्थ्य संबंधी नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। इनसे संबंधित किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।