गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. शेयर बाजार
  3. समाचार
  4. There was a surge in domestic stock markets after Diwali
Written By
Last Updated :मुंबई , बुधवार, 15 नवंबर 2023 (11:40 IST)

दिवाली बाद घरेलू शेयर बाजारों में आया उछाल, सेंसेक्स और निफ्टी चढ़े

दिवाली बाद घरेलू शेयर बाजारों में आया उछाल, सेंसेक्स और निफ्टी चढ़े - There was a surge in domestic stock markets after Diwali
Share bazaar News: वैश्विक बाजारों (global markets) में तेजी के बीच बुधवार को शुरुआती कारोबार में घरेलू बाजारों में उछाल आया। बीएसई (BSE) का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (Sensex) 645.08 अंक उछलकर 65,578.95 पर पहुंच गया। निफ्टी (Nifty) 209.8 अंक चढ़कर 19,653.35 पर रहा।
 
सेंसेक्स की कंपनियों में जेएसडब्ल्यू स्टील, टेक महिंद्रा, टाटा स्टील, इंफोसिस, विप्रो, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, एचसीएल टेक्नोलॉजीज और ऐक्सिस बैंक के शेयर फायदे में रहे। पॉवर ग्रिड, नेस्ले, महिंद्रा एंड महिंद्रा और एशियन पेंट्स के शेयर नुकसान में रहे।
 
अन्य एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, चीन का शंघाई कम्पोजिट, हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान और जापान का निक्की फायदे में रहे। अमेरिकी बाजार मंगलवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.33 प्रतिशत की बढ़त के साथ 82.74 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को 1,244.44 करोड़ रुपए के शेयर बेचे।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta