मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. शेयर बाजार
  3. समाचार
  4. share market 1 july updates
Last Updated : सोमवार, 1 जुलाई 2024 (11:56 IST)

सेंसेक्स में 311 अंकों की बढ़त, इन 8 शेयरों में तेजी

सेंसेक्स में 311 अंकों की बढ़त, इन 8 शेयरों में तेजी - share market 1 july updates
share market 1 july : एशियाई बाजारों में तेजी के बीच सोमवार को शुरुआती कारोबार में घरेलू सूचकांकों में तेजी आई। बीएसई का 30 शेयर वाला सेंसेक्स आज सुबह 311 अंक बढ़कर 79,344 अंक पर पहुंच गया। निफ्टी 101 अंक की बढ़त के साथ 24,112 अंक पर रहा।
 
सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से मारुति, जेएसडब्ल्यू स्टील, भारती एयरटेल, टाटा स्टील, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टेक महिंद्रा, इंफोसिस और नेस्ले के शेयरों में सबसे अधिक तेजी आई। एनटीपीसी, पावर ग्रिड, आईसीआईसीआई बैंक और लार्सन एंड टुब्रो के शेयरों को नुकसान हुआ।
 
एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की और चीन का शंघाई कम्पोजिट फायदे में रहे। अमेरिकी बाजार शुक्रवार को नकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.52 प्रतिशत की बढ़त के साथ 85.44 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।
 
शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (FII) पूंजी बाजार में शुक्रवार को बिकवाल रहे और शुद्ध रूप से 23.09 करोड़ रुपए की कीमत के शेयर बेचे।
 
रुपया 9 पैसे टूटा :  रुपया सोमवार को शुरुआती कारोबार में 9 पैसे टूटकर अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 83.43 पर आ गया। कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों और विदेशी पूंजी की निकासी से स्थानीय मुद्रा पर दबाव पड़ा। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने बताया कि हालांकि अमेरिकी मुद्रा में नरमी और शेयर बाजार में सकारात्मक धारणा के बीच घरेलू मुद्रा को समर्थन मिला। 
Edited by : Nrapendra Gupta