• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. शेयर बाजार
  3. समाचार
  4. Sensex opened with a gain of 486 points on the first day of the week
Written By
Last Updated : सोमवार, 18 जुलाई 2022 (11:50 IST)

सप्ताह के पहले दिन सेंसेक्स 486 अंक की बढ़त के साथ खुला, निफ्टी भी 16100 के पार

सप्ताह के पहले दिन सेंसेक्स 486 अंक की बढ़त के साथ खुला, निफ्टी भी 16100 के पार - Sensex opened with a gain of 486 points on the first day of the week
मुंबई। वैश्विक बाजारों में सकारात्मक रुख और आईटी शेयरों में लिवाली के चलते सोमवार को सेंसेक्स और निफ्टी मजबूती के साथ खुले। शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स 485.98 अंक चढ़ गया। इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सूचकांक 485.98 अंक बढ़कर 54,246.76 पर पहुंच गया। दूसरी ओर एनएसई निफ्टी 126 अंक चढ़कर 16,175.20 पर था। सेंसेक्स में इंफोसिस, टेक महिंद्रा, लार्सन एंड टुब्रो, सन फार्मा, इंडसइंड बैंक, विप्रो, टाटा स्टील और अल्ट्राटेक सीमेंट बढ़त दर्ज करने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे।
 
दूसरी ओर एचडीएफसी बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा तथा एचडीएफसी के शेयरों में गिरावट हुई। अन्य एशियाई बाजारों में सियोल, शंघाई और हांगकांग के बाजार अच्छे लाभ में कारोबार कर रहे थे। अमेरिकी बाजार भी शुक्रवार को तेजी के साथ बंद हुए।
 
पिछले सत्र में शुक्रवार को 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 344.63 अंक यानी 0.65 प्रतिशत चढ़कर 53,760.78 अंक पर बंद हुआ था। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 110.55 अंक यानी 0.69 प्रतिशत की बढ़त के साथ 16,049.20 अंक पर बंद हुआ था। इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.72 प्रतिशत की बढ़त के साथ 101.89 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों ने शुक्रवार को 1,649.36 करोड़ रुपए मूल्य के शेयर बेचे।(भाषा)
ये भी पढ़ें
dollar rupee: अमेरिकी डॉलर के मुकाबले शुरुआती कारोबार में रुपया 6 पैसे चढ़कर 79.76 पर खुला