गुरुवार, 10 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. शेयर बाजार
  3. समाचार
  4. Sensex rises 324.61 points on rising trend in Asian markets
Written By
Last Updated : बुधवार, 13 जुलाई 2022 (11:03 IST)

एशियाई बाजारों में तेजी के रुख से सेंसेक्स 324.61 अंक चढ़ा, निफ्टी 16,139 के पार

Mumbai Stock Market
मुंबई। एशियाई बाजारों में तेजी के रुख के चलते बुधवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 324.61 अंक चढ़ गया। निफ्टी भी बढ़त के साथ खुला। इससे पहले 2 दिन तक घरेलू शेयर बाजार में गिरावट दर्ज की गई थी। इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सूचकांक 324.61 अंक बढ़कर 54,211.22 पर पहुंच गया। दूसरी ओर एनएसई निफ्टी 81.3 अंक चढ़कर 16,139.60 पर था।
 
सेंसेक्स में हिन्दुस्तान यूनिलीवर, एशियन पेंट्स, बजाज फिनसर्व, पॉवर ग्रिड, लार्सन एंड टुब्रो और बजाज फाइनेंस बढ़त दर्ज करने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे। दूसरी ओर एचसीएल टेक्नोलॉजीज, रिलायंस इंडस्ट्रीज और एचडीएफसी बैंक में गिरावट हुई। अन्य एशियाई बाजारों में टोकियो, सियोल, शंघाई और हांगकांग के बाजार हरे निशान में कारोबार कर रहे थे। अमेरिकी बाजार मंगलवार को लाभ के साथ बंद हुए।
 
पिछले सत्र में 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स गिरावट के साथ खुला और अंत में 508.62 अंक यानी 0.94 प्रतिशत लुढ़ककर 53,886.61 अंक पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 157.70 अंक यानी 0.97 प्रतिशत की गिरावट के साथ 16,058.30 अंक पर बंद हुआ। इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.27 प्रतिशत की बढ़त के साथ 99.75 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों ने मंगलवार को 1,565.68 करोड़ रुपए मूल्य के शेयर बेचे।(भाषा)
ये भी पढ़ें
देवास और रतलाम में बारिश ने मतदान में डाला खलल, दूसरे चरण में अब तक 20% मतदान