• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. शेयर बाजार
  3. समाचार
  4. बिकवाली के सिलसिले के चलते सेंसेक्स 300 से अधिक अंक टूटा, निफ्टी 11,150 अंक से नीचे
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 24 जुलाई 2020 (10:57 IST)

बिकवाली के सिलसिले के चलते सेंसेक्स 300 से अधिक अंक टूटा, निफ्टी 11,150 अंक से नीचे

Bombay Stock Exchange | बिकवाली के सिलसिले के चलते सेंसेक्स 300 से अधिक अंक टूटा, निफ्टी 11,150 अंक से नीचे
मुंबई। वैश्विक बाजारों में बिकवाली का सिलसिला चलने तथा वित्तीय कंपनियों के शेयरों में नुकसान से शुक्रवार को सेंसेक्स 300 अंक से अधिक की गिरावट के साथ खुला। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 307.31 अंक या 0.81 प्रतिशत के नुकसान से 37,833.16 अंक पर आ गया।
इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 83.10 अंक या 0.74 प्रतिशत के नुकसान से 11,132.35 अंक पर कारोबार कर रहा था।
 
सेंसेक्स की कंपनियों में एचडीएफसी के शेयर में सबसे अधिक करीब 2 प्रतिशत की गिरावट आई। एक्सिस बैंक, एशियन पेंट्स, एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक बैंक, इंडसइंड बैंक और एचडीएफसी बैंक के शेयर भी नुकसान में थे, वहीं दूसरी ओर सनफार्मा, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टेक महिंद्रा और इन्फोसिस के शेयर लाभ में थे। (भाषा)
ये भी पढ़ें
भारत-पाकिस्तान युद्ध 1947-48 : टि‍थवाल की लड़ाई