• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. शेयर बाजार
  3. समाचार
  4. Sensex breaks over 300 points
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 17 दिसंबर 2021 (11:04 IST)

रिलायंस व बैंकिंग शेयरों में घाटे से सेंसेक्स 300 अंक से ज्यादा टूटा, निफ्टी भी 17,200 के नीचे

रिलायंस व बैंकिंग शेयरों में घाटे से सेंसेक्स 300 अंक से ज्यादा टूटा, निफ्टी भी 17,200 के नीचे - Sensex breaks over 300 points
मुंबई। वैश्विक बाजारों में नकारात्मक रुख, विदेशी कोष की निरंतर निकासी के बीच रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक और कोटक बैंक के शेयर के घाटे में जाने के साथ सेंसेक्स शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में 300 अंक से अधिक टूट गया।
 
शुरुआती कारोबार में 30 शेयरों वाला सूचकांक 319.82 अंक या 0.55 प्रतिशत की गिरावट के साथ 57,581.32 पर बंद हुआ। इसी तरह निफ्टी 91 अंक या 0.53 प्रतिशत गिरकर 17,157.40 पर बंद हुआ। सेंसेक्स में टाइटन को 3 प्रतिशत से अधिक की गिरावट के साथ सबसे ज्यादा नुकसान हुआ। इसके बाद एमएंडएम, एचयूएल, मारुति, एशियन पेंट्स और इंडसइंड बैंक थे। दूसरी ओर इंफोसिस, टीसीएस, एचसीएल टेक और टेक महिंद्रा लाभ पाने वालों में से थे।
 
पिछले सत्र में सेंसेक्स 113.11 अंक या 0.20 प्रतिशत बढ़कर 57,901.14 पर और निफ्टी 27 अंक या 0.16 प्रतिशत चढ़कर 17,248.40 पर बंद हुआ था। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुद्ध विक्रेता बने रहे और उन्होंने गुरुवार को 1,468.71 करोड़ रुपए के शेयर बेचे।

एशिया के दूसरे प्रमुख शेयर बाजारों में शंघाई, हांगकांग, टोकियो और सियोल मध्य सत्र सौदों में घाटे के साथ कारोबार कर रहे थे। इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.79 प्रतिशत गिरकर 74.43 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।
ये भी पढ़ें
बैरागढ़ विश्राम घाट पहुंचा ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का पार्थिव शरीर, कुछ ही देर में अंतिम विदाई