शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. शेयर बाजार
  3. समाचार
  4. बिकवाली के सिलसिले से सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 60 अंक टूटा, निफ्टी भी 13,100 अंक से फिसला
Written By
Last Updated : बुधवार, 2 दिसंबर 2020 (10:42 IST)

बिकवाली के सिलसिले से सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 60 अंक टूटा, निफ्टी भी 13,100 अंक से फिसला

Bombay stock exchange | बिकवाली के सिलसिले से सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 60 अंक टूटा, निफ्टी भी 13,100 अंक से फिसला
मुंबई। वित्तीय, सूचना प्रौद्योगिकी और ऊर्जा कंपनियों के शेयरों पिछले कारोबारी सत्र की तेजी के बाद बिकवाली का सिलसिला चलने से बुधवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 60 अंक टूट गया। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 60.37 अंक या 0.14 प्रतिशत के नुकसान से 44,595.07 अंक पर आ गया। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 15.30 अंक या 0.12 प्रतिशत टूटकर 13,093.75 अंक पर कारोबार कर रहा था।
 
सेसेक्स की कपंनियों में टेक महिंद्रा का शेयर सबसे अधिक 0.74 प्रतिशत नीचे आया। एचडीएफसी बैंक और एचडीएफसी के शेयर भी नुकसान में थे। रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर 0.21 प्रतिशत की गिरावट आई, वहीं दूसरी ओर टाटा स्टील का शेयर 1.49 प्रतिशत चढ़ गया। टाइटन और एशियन पेंट्स के शेयर भी लाभ में थे।
 
बीते कारोबारी सत्र में सेंसेक्स 505.72 अंक या 1.15 प्रतिशत की बढ़त के साथ 44,655.44 अंक पर बंद हुआ था, वहीं निफ्टी 140.10 अंक या 1.08 प्रतिशत के लाभ से अपने सर्वकालिक उच्चस्तर 13,109.05 अंक पर बंद हुआ था। (भाषा)
ये भी पढ़ें
12‍ दिन में कोरोनावायरस के करीब 5 लाख नए मामले, रिकवरी रेट बढ़कर 94.03%