सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. शेयर बाजार
  3. समाचार
  4. Sensex
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 24 नवंबर 2017 (16:52 IST)

शेयर बाजार में लगातार सातवें दिन तेजी

शेयर बाजार में लगातार सातवें दिन तेजी | Sensex
मुंबई। घरेलू शेयर बाजार में मजबूत निवेश धारणा के कारण लगातार सातवें दिन बढ़त के साथ बीएसई का सेंसेक्स शुक्रवार को 91.16 अंक चढ़कर 33,679.24 अंक पर पहुंच गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 40.95 अंक की तेजी के साथ 10,389.70 अंक पर पहुंच गया।
 
दोनों प्रमुख सूचकांकों का यह 6 नवंबर के बाद का उच्चतम स्तर है। इंफोसिस, रिलायंस इंडस्ट्रीज और आईटीसी जैसी दिग्गज कंपनियों के शेयरों में लिवाली से सेंसेक्स पूरे दिन लगभग स्थिर बढ़त में रहा। इस दौरान यह 101 अंक के सीमित दायरे में बना रहा। निफ्टी में भी 42 अंक के सीमित दायरे में कारोबार हुआ।
 
सेंसेक्स में इंफोसिस सबसे ज्यादा करीब दो प्रतिशत की बढ़त में रही। सबसे ज्यादा गिरावट भारतीय स्टेट बैंक और अदानी पोर्ट्स में देखी गई।
 
सेंसेक्स 81.92 अंक की तेजी के साथ 33,670 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान 33,639.98 अंक के दिवस के निचले और 33,738.53 अंक के उच्चतम स्तर से होता हुआ कारोबार की समाप्ति पर गत दिवस के मुकाबले 0.27 प्रतिशत यानी 91.16 अंक चढ़कर 33,679.24 अंक पर बंद हुआ।
 
सेंसेक्स की तुलना में निफ्टी की शुरुआत धीमी हुई, लेकिन अंतत: इसमें ज्यादा तेजी रही। यह 18.05 अंक चढ़कर 10,366.80 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान 10,362.25 अंक के दिवस के निचले और 10,404.50 अंक के उच्चतम स्तर से होता हुआ गुरुवार की तुलना में 0.40 प्रतिशत यानी 40.95 अंक की बढ़त के साथ 10,389.70 अंक पर रहा। निफ्टी की 50 में से 35 कंपनियां हरे और शेष 15 लाल निशान में रहीं।
 
बीएसई में कुल 2,894 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 1,511 में लिवाली और 1,225 में बिकवाली हावी रही जबकि 158 के शेयर उतार-चढ़ाव से होते हुए अंतत: अपरिवर्तित बंद हुए। मझौली और छोटी कंपनियों में निवेशकों का विश्वास ज्यादा रहा। बीएसई का मिडकैप 0.58 प्रतिशत और स्मॉलकैप 0.45 प्रतिशत की तेजी में बंद हुआ। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
विमानन क्षेत्र में 26 लाख नौकरियां