• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. शेयर बाजार
  3. समाचार
  4. Latest prices of Mumbai Stock Market on 21 May 2024
Last Updated : मंगलवार, 21 मई 2024 (17:10 IST)

वैश्विक स्तर पर कमजोर रुख के बीच सेंसेक्स 53 अंक टूटा, निफ्टी में मामूली बढ़त

वैश्विक स्तर पर कमजोर रुख के बीच सेंसेक्स 53 अंक टूटा, निफ्टी में मामूली बढ़त - Latest prices of Mumbai Stock Market on 21 May 2024
Share bazaar News: उतार-चढ़ावभरे कारोबार में बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) मंगलवार को लगभग 53 अंक के नुकसान में रहा। एशिया तथा यूरोप के बाजारों में कमजोर रुख तथा विदेशी संस्थागत निवेशकों की पूंजी निकासी से बाजार में गिरावट आई। 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 52.63 अंक यानी 0.07 प्रतिशत की गिरावट के साथ 73,953.31 अंक पर बंद हुआ। इसी प्रकार निफ्टी (Nifty) 27.05 अंक यानी 0.12 प्रतिशत की बढ़त के साथ 22,529.05 अंक पर बंद हुआ।

 
कारोबार के दौरान यह ऊंचे में 74,189.19 तक गया और नीचे में 73,762.37 अंक तक आया। हालांकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 27.05 अंक यानी 0.12 प्रतिशत की बढ़त के साथ 22,529.05 अंक पर बंद हुआ।
 
ये शेयर रहे लाभ हानि में : सेंसेक्स के शेयरों में नेस्ले, मारुति, इंडसइंड बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, लार्सन एंड टुब्रो, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, इन्फोसिस, एचडीएफसी बैंक और ऐक्सिस बैंक प्रमुख रूप से नुकसान में रहे। दूसरी तरफ लाभ में रहने वाले शेयरों में टाटा स्टील, जेएसडब्ल्यू स्टील, पॉवर ग्रिड, टेक महिंद्रा और भारतीय स्टेट बैंक शामिल हैं।

 
एशिया व अमेरिका के अन्य बाजारों में : एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहे। यूरोप के प्रमुख बाजारों में शुरुआती कारोबार में गिरावट का रुख रहा। अमेरिकी बाजार वॉल स्ट्रीट में सोमवार को तेजी थी। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शनिवार को 92.95 करोड़ रुपए मूल्य के शेयर बेचे। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.55 प्रतिशत की गिरावट के साथ 83.25 डॉलर प्रति बैरल रहा।

 
बीएसई सेंसेक्स शनिवार को 99 अंक चढ़कर 74005.94 अंक पर बंद हुआ : बीएसई सेंसेक्स शनिवार को विशेष कारोबारी सत्र में 88.91 अंक चढ़कर 74,005.94 अंक पर बंद हुआ। एनएसई निफ्टी 35.90 अंक की बढ़त के साथ 22,502 अंक पर बंद हुआ था।
 
एनएसई और बीएसई ने अपने प्राथमिक मंच पर बड़े व्यवधान या विफलता से निपटने की अपनी तैयारियों को जांचने के लिए 18 मई को शेयर और शेयर वायदा एवं विकल्प खंड में एक विशेष कारोबारी सत्र आयोजित किया। मुंबई में आम चुनाव के कारण शेयर बाजार सोमवार को बंद था।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
Smoke Paan खाने से 12 साल की बच्ची के पेट में छेद, लीकेज होता तो तय थी मौत, क्‍यों इतना खतरनाक है पान