शनि जयंती 2022 : शनि के कोप से बचने के 10 सरल उपाय
shani ki sade sati ke upay
Shani pida se mukti ke upay: ज्येष्ठ माह की अमावस्या तिथि यानी कि 30 मई 2022 सोमवार को शनि जयंती मनाई जाएगी। इस दिन शनि की साढ़ेसाती, ढैया, महादशा और उनके कोप से बचने के आप सरल 10 उपाय करना न चूकें।
1. छाया दान करें।
2. प्रतिदिन हनुमान चालीसा पढ़ें।
3. भैरव बाबा को शराब चढ़ाएं।
4 कौवे को प्रतिदिन रोटी खिलाएं।
5. अंधे, अपंगों, सेवकों और सफाइकर्मियों को खुश रखें और उन्हें दान दें।
6. शहद का सेवन करें, शहद में काले तिल मिलाकर मंदिर में दान करें या शहद को घर में हमेशा रखें।
7. तिल, उड़द, लोहा, तेल, काला वस्त्र और जूता दान देना चाहिए।
8. दांत साफ रखें।
9. शराब पीते हो तो पीना छोड़ दें।
10. जुआ सट्टा न खेंले, ब्याज का धंधा न करें।