• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. रूस-यूक्रेन वॉर
  3. न्यूज़ : रूस-यूक्रेन वॉर
  4. Russian attack on Kharkiv nuclear facility
Written By
Last Modified: रविवार, 27 मार्च 2022 (14:17 IST)

खारकीव में रूसी सेना का परमाणु अनुसंधान केंद्र पर हमला

खारकीव में रूसी सेना का परमाणु अनुसंधान केंद्र पर हमला - Russian attack on Kharkiv nuclear facility
कीव। रूस ने खारकीव में एक परमाणु अनुसंधान केंद्र पर फिर से गोलाबारी की है और युद्ध के कारण यह पता लगाना मुश्किल है कि इससे कितना नुकसान हुआ है। यूक्रेन में परमाणु केंद्रों पर नजर रखने वाली एक संस्था ने यह जानकारी दी।
 
‘स्टेट न्यूक्लियर रेग्युलेटरी इंस्पेक्टोरेट’ ने बताया कि ‘खारकीव इंस्टीट्यूट ऑफ फिजिक्स एंड टेक्नोलॉजी’ में न्यूट्रॉन स्रोत प्रायोगिक सुविधा केंद्र में शनिवार को आग लग गई।
 
यूक्रेनी प्राधिकारियों ने पहले बताया था कि रूसी गोलाबारी में खारकीव परमाणु केंद्र की इमारतों को नुकसान पहुंचा है, लेकिन इस दौरान विकिरण का रिसाव नहीं हुआ। रूसी बलों ने हमले की शुरुआत में भी खारकीव पर कब्जा कर लिया था और वहां आवासीय इमारतों और अहम बुनियादी ढांचों पर गोलाबारी जारी है
 
इस बीच ब्रिटेन ने पुतिन के निकट सहयोगियों की जीवन शैली को निशाना बनाकर उन पर दबाव बनाने के मकसद से रूसी अरबपति इयुगेने शविडलर के दो जेट विमान जब्त कर लिए।
ये भी पढ़ें
थलसेना को मिलेगी नई ताकत, ओडिशा के तट से MRSAM एयर डिफेंस सिस्टम का सफल परीक्षण