भव्य-सी तुम भावना हो, मधुर-सी सद्भावना हो। सादगी में खुद को समेटे, प्यार की संभावना हो। भाव आंखों में समेटे, लाज तन से लपेटे। मधुर-सी मुस्कान लेके, सारी खुशियां समेटे। नेह आंखों से बरसे, प्रेम को मन ये तरसे। रिमझिम के इस मौसम में, जिया मिलने...