सोमवार, 14 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. धर्म-दर्शन
  3. समाचार
  4. Mahakaleshwar Temple
Written By
Last Updated : रविवार, 20 फ़रवरी 2022 (11:21 IST)

महाकालेश्वर मंदिर में दीपोत्सव की रिहर्सल : प्रज्वलित हुए दीप

Shree Mahakaleshwar Ujjain
श्री महाकालेश्वर मंदिर में पूरे उत्साह से चल रही महाशिवरात्रि दीपोत्सव की तैयारियों में टीम महाकाल व हरिओम जल अर्पण की महिलाओं के संयुक्त तत्वावधान में अन्नक्षेत्र स्थित मंदिर में लगभग 300 दीप प्रज्वलित कर पर्व की तैयारियों का अभ्यास किया गया।
 
मंदिर अधिकारी गण जूनवाल, द्विवेदी, उदेनिया व आर.के. तिवारी के साथ ही हरिओम जल मंडल की सदस्याओं ने योजनाबद्ध दीप प्रज्वलित किए। जूनवाल ने कहा कि हजारों दीप एक साथ प्रकाशित हों इस हेतु विभिन्न टीमें बनाकर जिम्मेदारी सौंपी गई है। जनसहयोग की पराकाष्ठा के फलस्वरूप तन-मन-धन से सभी उत्साहित होकर सहयोग कर रहे हैं तथा दीप काफी देर तक लगातार प्रकाशित हों यह सुनिश्चित कर रहे हैं।
 
साभार- जनसंपर्क कक्ष, श्री महाकालेश्वर मंदिर, उज्जैन

 
ये भी पढ़ें
weekly muhurat : नए सप्ताह के सर्वश्रेष्ठ मुहूर्त, जानिए पंचांग और चौघड़िया के अनुसार