रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. वीमेन कॉर्नर
  3. डोर रिश्तों की
  4. DINKs couple
Written By WD Feature Desk

Relationship Tips: कौन से कपल कहलाते हैं DINKs कपल, जानिए क्यों युवाओं में बढ़ रहा इसका ट्रेंड

जानें इसका प्रभाव और क्यों कपल्स बनना चाहते हैं DINKs कपल

Relationship Tips
Relationship Tips
 
Relationship Tips:
लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप से लेकर बेंचिंग रिलेशनशिप तक, आजकल सोशल मीडिया पर जाने कितने ट्रेंड पॉपुलर होते जा रहे हैं। इन्हीं में से एक है DINKs कपल। इन दिनों सोशल मीडिया पर DINKs कपल का ट्रेंड काफी बढ़ रहा है।

भारत सहित दुनिया भर में कई ऐसे कपल है, जो इस ट्रेंड को फॉलो कर रहे हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं DINKs कपल क्या होता है?। अगर नहीं तो यह खबर आपके लिए है। आज हम आपको इसके बारे में बताएंगे।ALSO READ: क्या होती है Open Marriage? जानें इसका मतलब और प्रभाव

DINKs कपल का मतलब
DINKs कपल को हम सीधे तौर पर डबल इनकम, नो किड्स कह सकते हैं। DINKs कपल में ऐसे कपल्स शामिल होते हैं, जो दोनों नौकरी करते हैं पैसा कमाते हैं, लेकिन उनके कोई बच्चे नहीं होते हैं। ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि आजकल अधिकतर लोग अपने करियर को महत्व ज्यादा दे रहे हैं।

बच्चों की जिम्मेदारियों से बचना
कपल्स पहले अपने सपनों को पूरा करना पसंद करते हैं, उसके बाद ही फैमिली प्लानिंग करने की सोचते हैं। अधिकतर कपल्स चाहते हैं कि उनका कमाया हुआ पैसा वह अपने शौक, यात्रा और अपनी देखभाल में लगाएं। यही नहीं DINKs कपल के अंतर्गत कुछ लोग बच्चों की जिम्मेदारियां के बिना अपनी जिंदगी को जीना पसंद करते हैं।

फाइनेंसियल फ्रीडम से होता है मतलब
ऐसे लोगों के लिए बच्चों का पालन करना महंगा और चुनौतियों से भरा हो गया है। DINKs कपल्स को बच्चे, समाज और परिवार की कोई परवाह नहीं होती है, उन्हें सिर्फ फाइनेंसियल फ्रीडम से मतलब होता है, इसलिए वे अक्सर बच्चों के बिना अपनी लाइफ को जीना पसंद करते हैं।

DINKs कपल का प्रभाव
DINKs कपल का रिश्ता सुनने में थोड़ा ठीक लगता है, लेकिन यह चुनौतियों से भरा हुआ है। जब भी DINKs कपल्स के बीच लड़ाई झगड़े होते हैं, तब वे हमेशा अकेलापन महसूस करते हैं, लेकिन इस अकेलेपन को पूरा करने में केवल बच्चों का बहुत बड़ा योगदान होता है।  

बच्चों की संख्या पर असर
अगर ज्यादा लोग इस ट्रेंड को फॉलो करेंगे, तो इससे बच्चों की संख्या कम हो सकती हैं। शुरुआत में DINKs कपल्स अपनी जिंदगी को बड़े आराम से जीते हैं, लेकिन बाद में ऐसे कपल्स को पछतावा हो सकता है। क्योंकि बुढ़ापे में अक्सर इंसान को अपने बच्चों का सहारा लेना पड़ता है।


ये भी पढ़ें
एक किलोमीटर साइकल चलाने पर कितनी कैलोरी बर्न होती है? इन बातों को जानना है जरूरी