शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Yogi Adityanath
Written By
Last Modified: सोमवार, 2 जुलाई 2018 (19:34 IST)

काम करो वरना मतदाता कुर्सी से हटा देंगे : योगी आदित्यनाथ

काम करो वरना मतदाता कुर्सी से हटा देंगे : योगी आदित्यनाथ - Yogi Adityanath
लखनऊ। उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नगरीय निकाय जनप्रतिनिधियों से काम करने की हिदायत देते हुए कहा कि काम करो वरना मतदाता कुर्सी से हटा देंगे।
 
 
योगी ने सोमवार को प्रदेश की राजधानी लखनऊ में नगरीय प्रशिक्षण एवं शोध केंद्र तथा स्थानीय निकाय निदेशालय के भवन का लोकार्पण किया। उन्होंने नेताओं से दोटूक शब्दों में कहा कि काम करें, वरना मतदाता कुर्सी से हटा देंगे। प्रदेश की जनता कम बोलती है लेकिन जवाब जरूर देती है। काम न करने वालों को मौका आने पर बाहर का रास्ता भी दिखा देती है।
 
मुख्यमंत्री ने इस दौरान नगरीय निकाय में उत्कृष्ट काम करने वालों को पुरस्कृत भी किया। उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी बनने के लिए और तेजी से काम होना चाहिए। हम प्रदेश को किस नंबर पर रखना चाहते हैं, यह नगरीय निकाय की इसी टीम पर निर्भर करता है। आपने स्वच्छ सर्वेक्षण में स्थान पाने वाले नगरीय निकायों के पुरस्कार विजेताओं को भी इसी तरह ईमानदारी से काम करने की सलाह भी दी।
 
उन्होंने कहा कि प्रदेश के ग्रामीण इलाकों में 80 लाख से ज्यादा शौचालयों का निर्माण किया गया जबकि शहरी क्षेत्रों में इनकी संख्या केवल 5 लाख है। चुने गए प्रतिनिधियों और निकायों के अधिकारियों को सुबह-शाम केवल 1 घंटा अपने क्षेत्र का निरीक्षण कराना चाहिए।
 
योगी ने कहा कि यदि हम बताकर किसी शहर में जाते हैं, तो वहां पहले से सफाई हो जाती है, लेकिन बिना बताए जाते हैं तो लगता है कि वहां महीनों से सफाई ही नहीं हुई। सभी को इसमें ध्यान रखना होगा कि उत्तरप्रदेश का वोटर बहुत समझदार है। वह बोलता कम है, पर समय पर जवाब जरूर देता है। यह हर स्तर पर लागू होता है तथा काम करने वाले पुरस्कृत होंगे और न करने वालों को दंडित भी किया जाएगा। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
दिल्ली सरकार के स्कूलों में अब 'खुशी पाठ्यक्रम'