Last Modified: गोरखपुर ,
रविवार, 10 दिसंबर 2017 (11:59 IST)
गोरखपुर में योगी आदित्यनाथ के दरबार में उमड़ी भीड़
गोरखपुर। उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को गोरखनाथ मंदिर में दरबार लगाकर फरियादियों से मुलाकात की। 'जनता दरबार' में बड़ी संख्या में लोग तड़के से पहुंचना शुरू हो गए थे। योगी ने फरियादियों की समस्याओं का जल्द से जल्द निस्तारण करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए।
योगी 2 दिवसीय दौरे पर गोरखपुर में हैं। सुबह अपने आवास से निकलने के बाद सबसे वे सबसे पहले गोरखनाथ मंदिर गए और वहां उन्होंने विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना की।
उन्होंने गुरु अवैद्यनाथ का आशीर्वाद लेने के बाद आधा घंटा गौशाला में गुजारा। उसके बाद वे फरियादियों के बीच पहुंच गए। योगी महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के संस्थापक सप्ताह समारोह का समापन में भाग लेने आए हैं। (वार्ता)