ठाणे में महिला का उत्पीड़न, 61 वर्षीय व्यक्ति गिरफ्तार, 4 माह से कर रहा था पीछा
ठाणे। महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक महिला का कथित तौर पर उत्पीड़न करने और उसका पीछा करने के आरोप में 61 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि घरेलू सहायिका के रूप में काम करने वाली 60 वर्षीय महिला ने नौपाड़ा पुलिस को बताया कि आरोपी प्रकाश म्हात्रे मखमली तालाओ इलाके में कथित तौर पर पिछले चार महीनों से उसका पीछा कर रहा था, जिसके कारण उसे उस इलाके में कई नौकरियां छोड़नी पड़ीं।
उन्होंने बताया कि महिला ने आरोप लगाया कि जब वह सोमवार को नौपाड़ा इलाके में एक सड़क पर जा रही थी, तब आरोपी फिर से उसके पास आया और उसे अनुचित ढंग से छुआ।
उन्होंने बताया कि पीड़िता ने उस आदमी को टिफिन बॉक्स से मारा और उसे पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वह वहां से भागने लगा, तभी कुछ राहगीरों ने म्हात्रे को दबोच लिया और उसे नौपाड़ा पुलिस स्टेशन ले गए।
उन्होंने बताया कि महिला भी पुलिस स्टेशन पहुंची और शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर आरोपी को गिरफ्तार किया गया और भारतीय दंड संहिता की धारा 354 और 354 (डी) के तहत मामला दर्ज किया गया।