सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Without breaking the lock, the prisoner escaped from the lockup in Maharashtra
Written By
Last Modified: मंगलवार, 22 मार्च 2022 (18:06 IST)

बिना ताला तोड़े, बिना सलाखों को काटे हवालात से भाग गया कैदी

बिना ताला तोड़े, बिना सलाखों को काटे हवालात से भाग गया कैदी - Without breaking the lock, the prisoner escaped from the lockup in Maharashtra
पुणे। पुलिस की मदद के बिना कोई भी कैदी बिना ताला तोड़े और बिना सलाखों को काटे कैसे फरार हो सकता है? महाराष्ट्र के इस कैदी ने कोई सुरंग भी नहीं बनाई। हालांकि आप जब इस कैदी की भागने की जुगाड़ के बारे में जानेंगे तो आश्चर्यचकित हुए बिना नहीं रहेंगे। 
 
दरअसल, यह मामला महाराष्ट्र के पुणे का है, जहां एक कैदी लॉकअप को खोले या काटे बिना ही वहां से फरार हो गया। हालांकि पुलिस ने उसे जल्दी ही दबोच लिया। जब पुलिस ने उससे भागने के संबंध में पूछताछ की तो एक बार फिर उसने डेमो करके बताया कि किस तरह वह हवालात से बाहर निकला। 
आरोपी का यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है। यह आरोपी दुबला-पतला है। अत: 2 सलाखों के बीच से यह लॉकअप से बाहर आ गया। जब उसने भागने का डेमो करके दिखाया तो पुलिसकर्मी भी आश्चर्यचकित रह गए। क्योंकि किसी को भी उम्मीद नहीं थी कि कोई इस तरह भी हवालात से भाग सकता है। 
 
मीडिया रिपोर्ट्‍स के मुताबिक यह मामला पुणे-नासिक हाईवे के चाकन (पिंपरी-चिंचवड़) पुलिस थाने का है, जहां से यह अरोपी फरार हुआ था। हालांकि इस घटना के बाद पुलिस और सतर्क हो गई है। 
ये भी पढ़ें
‍दिल्ली लगातार चौथे साल दुनिया की सबसे प्रदूषित राजधानी, भारत के अन्य शहरों में भी वायु गुणवत्ता ठीक नहीं