गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Weather updates
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 28 दिसंबर 2018 (19:19 IST)

मौसम अपडेट : शीतलहर से कंपकंपाया हिमाचल प्रदेश, मनाली में तापमान माइनस 5.4

मौसम अपडेट : शीतलहर से कंपकंपाया हिमाचल प्रदेश, मनाली में तापमान माइनस 5.4 - Weather updates
शिमला। हिमाचल प्रदेश में शीतलहर का प्रकोप जारी है। राज्य में केयलोंग में तापमान शून्य से नीचे 11.4 डिग्री सेल्सियस जबकि पर्यटक स्थल मनाली में ताजा बर्फबारी के बाद शून्य से नीचे 5.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग शिमला के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा कि राज्य में सबसे कम तापमान लाहौल और स्पीति में रहा जहां गुरुवार शाम 5.30 बजे से शुक्रवार सुबह 8.30 बजे के बीच तापमान शून्य से नीचे 11.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
 
 
उन्होंने कहा कि कल्पा (-6 डिसे), भुंतार (-1.7 डिसे), सुंदरनगर (-1.5 डिसे), डलहौजी (-1.1 डिसे), सोलन (-1 डिसे) और चंबा (-0.7 डिसे) में भी तापमान जमाव बिंदु से नीचे दर्ज किया गया है। सिंह ने कहा कि मनाली में इस अवधि के दौरान 1.8 सेंटीमीटर तक बर्फबारी हुई है। राज्य की राजधानी शिमला में न्यूनतम तापमान 0.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
 
राजस्थान भी शीतलहर की चपेट में, फतेहपुर में न्यूनतम तापमान माइनस 4.2 डिग्री : सीकर जयपुर से मिले समाचारों के अनुसार देश के पहाड़ी हिस्सों में हुई बर्फबारी और तेज उत्तरी हवाओं के प्रभाव के कारण राज्य के विभिन्न इलाकों के शीतलहर की चपेट में आने से यहां कड़ाके की सर्दी के कारण जनजीवन प्रभावित हुआ है। 
 
राज्य में अजमेर, अलवर, भरतपुर, सीकर, टोंक, उदयपुर, भीलवाड़ा, चित्तौडगढ़, जोधपुर, चूरू, श्रीगंगानगर, पाली और बीकानेर शीतलहर की चपेट में हैं। सीकर के फतेहपुर स्थित कृषि अनुसंधान केंद्र के कमल जीत ने बताया कि फतेहपुर में शुक्रवार को न्यूनतम तापमान जमाव बिंदु से नीचे -4.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सुबह खेतों में बर्फ की परतें देखी गईं।
 
मौसम विभाग के प्रवक्ता के अनुसार प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में गुरुवार के मुकाबले शुक्रवार सुबह के न्यूनतम तापमान में 1 से 3 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट दर्ज की गई है। राजधानी जयपुर में तेज ठंडी हवाओं के चलने से सुबह स्कूल जाने वाले छोटे बच्चों और दुपहिया वाहन से ऑफिस जाने वाले लोगों को कठिनाई का सामना करना पड़ा। कार्यालयों के बाहर लोग गर्म कपड़ों में लिपटे धूप का सेवन करते दिखाई दिए।
 
मौसम विभाग ने आगामी 36 घंटों के दौरान अलवर, भीलवाड़ा, झुंझुनूं, सवाई माधोपुर, टोंक, चूरू, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर में शीतलहर और कड़ाके की सर्दी पड़ने की लाल रंग में और पाली, कोटा, चित्तौड़गढ़ के लिए गहरे पीले रंग में चेतावनी जारी की है।
 
उन्होंने बताया कि चूरू में न्यूनतम तापमान जमाव बिंदु पर 0 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 0.2, माउंट आबू-सीकर में 1.0-1.0, वनस्थली में 1.6, अलवर में 2.4, चित्तौड़गढ़ में 2.6, उदयपुर में 2.8, पिलानी 2.9, श्रीगंगानगर 3.2, अजमेर-ऐरनपुरा रोड में 4.0-4.0, कोटा में 4.8, जोधपुर-सवाई माधोपुर में 5.6-5.6, बीकानेर में 6.6, जैसलमेर में 7.5, राजधानी जयपुर में 7.6, बाड़मेर में 9.4, फलौदी में 10.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में अधिकतम तापमान 18.4 डिग्री सेल्सियस से लेकर 27 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया। 
ये भी पढ़ें
क्या आप राजनाथ सिंह को विवाह का विशेषज्ञ मानते हो...