रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Watch: Spectator Gallery Collapses At Kerala Match, Over 200 Injured
Written By
Last Modified: रविवार, 20 मार्च 2022 (16:06 IST)

केरल में एक फुटबॉल मैच के दौरान बड़ा हादसा, 200 से ज्यादा लोग घायल, आधा दर्जन लोगों की हालत गंभीर

केरल में एक फुटबॉल मैच के दौरान बड़ा हादसा, 200 से ज्यादा लोग घायल, आधा दर्जन लोगों की हालत गंभीर - Watch: Spectator Gallery Collapses At Kerala Match, Over 200 Injured
केरल के वंदूर (Wandoor) के मल्लापुरम शहर में शनिवार रात को फुटबॉल मैच के दौरान कई लोग घायल हो गए। कालिकावू-वंडूर रोड पर स्थित पूंगोडू फुटबॉल ग्राउंड पर मैच चल रहा था। 
 
इस सेवेन फुटबॉल मैच (Seven Football Match) के लिए एक गैलरी बनाई गई थी जो अचानक से टूट गई। इस हादसे में दर्जनों फुटबॉल प्रशंसक घायल हो गए। अंग्रेजी अखबार द हिन्दू की रिपोर्ट के मुताबिक जो लोग चोटिल हुए हैं उनकी स्थिति ज्यादा गंभीर नहीं है। 
खबरों के मुताबिक 200 लोग घायल हो गए। आधा दर्जन लोगों की हालात गंभीर बताई जा रही है। घायलों को वंडूर के आसपास के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। पुलिस के मुताबिक जब यह हादसा हुआ तब 1,000 लोग गैलरी में मौजूद थे।
ये भी पढ़ें
UP में गुब्बारा फेंकने से पलटा ऑटो, वीडियो हुआ वायरल