दाहोद में बवाल, उग्र भीड़ ने किया पथराव, लगाई पुलिस जीप में आग
दाहोद। गुजरात के दाहोद के जसवाड़ा गांव में पुलिस पूछताछ के बाद एक व्यक्ति की मौत पर बवाल हो गया। गुस्साए गांववालों ने गुरुवार शाम पुलिस स्टेशन पर हमला किया और पुलिस की गाड़ी जला दी।
गुस्साए लोगों ने जसवाड़ा थाने पर पथराव भी किया। इस घटना में थाना प्रभारी सहित चार पुलिसकर्मी घायल हो गए। सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है।
पुलिस ने बताया कि पुराने मामले में फरार आरोपी कनेश (30) के बारे में पूछताछ करने के लिए पुलिस किलाकोटा गांव में गई थी। गुरुवार सुबह उसकी मौत हो गई जिसके बाद गुस्साएं ग्रामीणों ने अपराह्न में थाने पर पथराव किया और पुलिस की एक जीप को आग लगा दी।