सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Vijay Rupani
Written By
Last Modified: बुधवार, 26 दिसंबर 2018 (09:29 IST)

मुख्यमंत्री रुपाणी बोले, गुजरात में ज्यादा बेहतर स्थिति में हैं मुसलमान...

मुख्यमंत्री रुपाणी बोले, गुजरात में ज्यादा बेहतर स्थिति में हैं मुसलमान... - Vijay Rupani
अहमदाबाद। गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने मंगलवार को दावा किया कि देश के अन्य हिस्सों के मुकाबले प्रदेश में रहने वाले मुसलमानों की स्थिति ज्यादा बेहतर है। कांग्रेस पर हिन्दुओं और मुसलमानों के बीच मतभेद पैदा करने का अरोप लगाते हुए रुपाणी ने कहा कि देश की वोट बैंक की राजनीति अब खत्म होनी चाहिए।


रुपाणी रेनोवेशन के बाद राज्य के वक्फ बोर्ड के कार्यालय का उद्घाटन करने के बाद लोगों को संबोधित कर रहे थे। सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार, सच्चर समिति की रिपोर्ट का हवाला देते हुए रुपाणी ने कहा कि भाजपा शासित गुजरात में मुसलमानों की स्थिति देश के अन्य हिस्सों के मुकाबले बेहतर है।

वहीं मुख्यमंत्री ने अपने कार्यकाल का एक साल पूरे होने के अवसर पर 666 करोड़ रुपए कीमत की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।
ये भी पढ़ें
शरद पवार ने की सोनिया-राहुल की तारीफ, पीएम मोदी पर साधा निशाना