गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Uttarkashi earthquake
Written By
Last Modified: मंगलवार, 16 अक्टूबर 2018 (08:20 IST)

उत्तरकाशी में भूकंप, 3.2 की तीव्रता के झटके

उत्तरकाशी में भूकंप, 3.2 की तीव्रता के झटके - Uttarkashi earthquake
उत्तराखंड स्थित उत्तरकाशी में मंगलवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। खबरों के मुताबिक सुबह 4 बज कर 6 मिनट पर 3.2 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया। इससे पहले 6 जून को उत्तरकाशी और आसपास के क्षेत्रों में भूकंप का हल्का झटका महसूस किया गया था।
 
आईएमडी के अनुसार बुधवार रात 11 बजकर 11 मिनट पर भूकंप के झटके लगे थे। इनकी इसकी तीव्रता 4.4 मापी गई। भूकंप का केंद्र टिहरी गढ़वाल में जमीन से 15 किमी नीचे बताया गया था।
 
गंगोत्री व यमुनोत्री धाम में भी तीर्थ पुरोहितों सहित यात्रियों को भूकंप के झटके महसूस हुए थे। भूकंप का केन्द्र उत्तरकाशी की सीमा से जुड़े हिमाचल प्रदेश का किन्नौर में था। भूकंप के झटके की तीव्रता 4.1 मापी गई थी।
ये भी पढ़ें
सतलोक आश्रम के मुखिया रामपाल सहित 15 लोगों को कोर्ट आज सुनाएगा सजा