• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Uttarakhand minister Arvind Pandeys son dies in car crash
Written By
Last Modified: बुधवार, 26 जून 2019 (11:25 IST)

भीषण सड़क दुर्घटना में उत्तराखंड के मंत्री के बेटे की मौत

Road accident
बरेली। उत्तराखंड के मंत्री अरविंद पांडेय के बेटे अंकुर पांडेय की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। अंकुर पांडेय की कार एक ट्रक से भिड़ गई। हादसा इतना जोरदार था कि कार के परखच्चे उड़ गए
 
मंगलवार रात करीब 3 बजे एनएच 24 में बरेली के पास फरीदपुर ने नजदीक आमने-सामने ट्रक और कार की टक्कर हो गई। हादसे में अंकुर बुरी तरह घायल हो गए थे। इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया लेकिन इलाज के दौरान ही उनकी मौत हो गई। 
  
खबरों के अनुसार अंकुर के साथ हादसे में 2 अन्य लोगों की भी मौत हो गई जबकि एक घायल हुआ है जो कोमा में बताया जा रहा है। उत्तराखंड के शिक्षामंत्री अरविंद पांडेय के बेटे अंकुर अपने एक दोस्त की शादी में शामिल होने के लिए गोरखपुर जा रहे थे।
ये भी पढ़ें
नीतीश का सुशासन : लापरवाही की हद, बाएं हाथ में फ्रैक्चर, दाएं हाथ में चढ़ा दिया पट्टा