पश्चिमी उत्तरप्रदेश में जबरदस्त ठंड, 4 की मौत
मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर और शामली जिले में भीषण शीतलहर से 4 लोगों की मौत हो गई।
जिला मुख्यालय की रिपोर्ट के अनुसार ठंड से मीरनपुर शहर में खेराती (70) की मौत हो गई, वहीं जनसथ शहर में 40 वर्षीय कुलदीप की ठंड से मौत हो गई। गुरुवार रात भीषण ठंड के कारण 50 वर्षीय मजदूर बुध सिंह सैनी की बिहारीगढ़ गांव में मौत हो गई।
रिपोर्ट के अनुसार पापन को शामली रेलवे स्टेशन के पास ठंड से ठिठुरता पाया गया। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। उत्तरप्रदेश के मुजफ्फरनगर में इस सप्ताह कई दिन सबसे कम तापमान दर्ज किया गया। गुरुवार को तापमान 3.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। (भाषा)