मंगलवार, 31 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. UP Khadi Policy
Written By
Last Modified: भदोही , शनिवार, 26 अगस्त 2017 (15:30 IST)

गुजरात की तर्ज पर यूपी में भी 'खादी नीति'

गुजरात की तर्ज पर यूपी में भी 'खादी नीति' - UP Khadi Policy
भदोही। गुजरात की तर्ज पर उत्तर प्रदेश में भी ‘खादी नीति’ लागू होगी। इसका मसविदा तैयार हो चुका है और इसे अगले साल अप्रैल में लागू किए जाने की सम्भावना है।
 
प्रदेश के खादी एवं ग्रामोद्योग मंत्री सत्यदेव पचौरी ने बताया कि सूबे की योगी आदित्यनाथ सरकार राज्य में ‘खादी नीति’ लागू करेगी। अभी तक देश में सिर्फ गुजरात में ही इस तरह की नीति लागू है।
 
उन्होंने अर्से से बंद कम्बल कारखाना को फिर से शुरू करने के बाद कहा कि प्रस्तावित खादी नीति का पूरा मसौदा तैयार हो चुका है और अप्रैल 2018 में इसे लागू करने की योजना है।
 
पचौरी ने बताया कि अभी तक खादी उत्पाद बनाने पर सरकार 10 प्रतिशत की सब्सिडी देती है। नयी नीति में सरकार 10 की जगह 15 प्रतिशत की सब्सिडी देगी। अब खादी से तिरंगा झंडा भी भदोही में बनाया जाएगा।
 
उन्होंने बताया कि प्रदेश में बंद पड़े कुल सात कंबल कारखानों को बहुत जल्द फिर खोला जाएगा। इसकी शुरुआत आज भदोही में बंद एक कंबल कारखाना को खोल कर की जा रही है।
 
इस कंबल कारखाना की स्थापना जिला उद्योग केंद्र ने 1956 में की थी। गिरते उत्पादन के मद्देनजर सरकार ने वर्ष 2009 में इसे पूरी तरह से बंद कर दिया था। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
सोना महंगा हुआ, चांदी में भी तेजी