शुक्रवार, 4 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Unique case of theft in Rajasthan
Written By
Last Modified: रविवार, 12 जून 2022 (20:45 IST)

राजस्‍थान में चोरी का अनोखा मामला, सीसीटीवी में कैद हुए चोर...

rajasthan
राजस्‍थान में पाली शहर के एक मंदिर में शनिवार को चोरी का अनोखा मामला सामने आया है। यहां चोर कई किलो वजनी मसाला पीसने वाली मशीन चुरा ले गए, लेकिन चोर अगले ही दिन सुबह वही मशीन मंदिर के पीछे नाले में फेंककर चले गए। चोरी की यह घटना मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई।

खबरों के अनुसार, मामला पाली शहर के प्राचीन नागा बाबा बगीची गणेश मंदिर का है। शनिवार सुबह करीब साढ़े 10 बजे हाथ में प्लास्टिक का कट्‌टा लिए 6 युवक मंदिर के पिछले हिस्से में बनी कच्ची रोड पर घूमते नजर आए।

उनमें से 3 लोग नाले की दीवार पर चढ़कर मंदिर में घुसे। वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में 18 से 20 साल के 2 चोर मंदिर परिसर से मशीन ले जाते नजर आए तो कुछ चोर मंदिर के बाहर की तरफ खड़े रहे।

मंदिर में पिछले 30 वर्षों में यह तीसरी चोरी की वारदात है। चोरी के बाद मशीन को फिर फेंक जाना शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है।
File photo
ये भी पढ़ें
'लालू प्रसाद यादव' लड़ेंगे राष्ट्रपति चुनाव, जानिए क्या है मामला...