1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. uttarakhand completes 1 year of ucc implementation cm dhami says from announcement to execution it has been matter of pride
Last Updated :देहरादून , मंगलवार, 27 जनवरी 2026 (17:38 IST)

उत्तराखंड में UCC के 1 वर्ष पूरे, बहु विवाह पर होगी सख्ती, CM धामी बोले- घोषणा से लेकर क्रियान्वयन तक गौरव की अनुभूति

Uttarakhand
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि यूसीसी की घोषणा से लेकर प्रभावी क्रियान्वयन तक गौरव की अनुभूति।उन्होंने  समान नागरिक संहिता को तैयार करने वाले कमेटी के सदस्यों, कुशल क्रियान्वयन करने वाले प्रशासनिक अधिकारियों और पंजीकरण में योगदान देने वाले वीएलसी को भी सम्मानित किया। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने यूसीसी पर आधारित फोटो प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया।
 
हिमालयन कल्चरल सेंटर गढ़ी कैंट में आयोजित प्रथम “समान नागरिक संहिता दिवस” में समारोह में मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि आज का दिन उत्तराखंड राज्य के इतिहास में स्वर्णिम अध्याय के रूप में अंकित रहेगा, इसी दिन राज्य में समान नागरिक संहिता लागू हुई है, जिससे समाज में सामाजिक न्याय, समानता और संवैधानिक मूल्यों की स्थापना सुनिश्चित हो सकी।