गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Trains passed from defected track
Written By
Last Updated :वाराणसी , शनिवार, 17 फ़रवरी 2018 (09:21 IST)

क्षतिग्रस्त पटरी पर से निकली कई रेलगाड़ियां, बड़ा हादसा टला

क्षतिग्रस्त पटरी पर से निकली कई रेलगाड़ियां, बड़ा हादसा टला - Trains passed from defected track
वाराणसी। उत्तर रेलवे के चौखंडी रेलवे स्टेशन के पास शुक्रवार को क्षतिग्रस्त रेल पटरी पर से कई रेल गाड़ियां गुजर गईं, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया।
 
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि चौखंडी रेलवे स्टेशन के पूर्वी छोर पर स्थित रेलवे फाटक संख्या 13-सी के पास आज सुबह लगभग साढ़े नौ बजे वाराणसी-देहरादून जनता एक्सप्रेस सहित कई गाड़ियां टूटी हुई पटरी से गुजर गई। जनता एक्सप्रेस के गुजरने के बाद पटरी के क्षतिग्रस्त होने की जानकारी रेलकर्मियों को मिली।
 
उन्होंने बताया कि एक चाय विक्रेता ने इस बारे में रेलवे कर्मचारियों को सूचना दी। इस आधार पर उस रेल लाइन से रेल गाड़ियों की आवाजाही तत्काल रोक दी गईं और पटरी की मरम्मत की गई। पटरी की मरम्मत के बाद अपराह्न लगभग तीन बजे रेल गाड़ियों का परिचालन सामान्य हो सका। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
मेनका गांधी को आया गुस्सा, भरी सभा में दी गाली...